े डीसी कार्यालय के समक्ष राज्य सेवा कर्मी ने दिया धरना

चतरा: झारखंड राज्य सेवा कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST)
े डीसी कार्यालय के समक्ष राज्य सेवा कर्मी ने दिया धरना
े डीसी कार्यालय के समक्ष राज्य सेवा कर्मी ने दिया धरना

चतरा: झारखंड राज्य सेवा कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने की। धरना प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम छह सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया। सौपे गए मांग पत्र में राज्य के सभी कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने की मांग के साथ-साथ केंद्रीय पेंशन योजना को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना को सभी राज्य कर्मियों के लिए पुन: लागू करने की मांग की गई। जबकि केंद्र के अनुरूप मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता, शिशु शिक्षण भत्ता, एलटीसी सुविधा व अन्य भक्तों को अविलंब लागू करने के साथ-साथ परिवहन भत्ता को पूरे राज्य में लागू करने की मांग किया गया। वहीं केंद्र के अनुरूप राज्य के सभी कर्मियों को वेतन सेवाशर्त एवं प्रोन्नति का लाभ प्रदान करने, प्रोन्नति के लिए परीक्षा की शर्त को शिथिल करने, राज्य के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को केंद्र के अनुरूप वर्ग-3 घोषित करने, पूर्व में गठित नियमावली में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने, सरकार एवं संबंधित संघ संयुक्त समिति गठित करने, अनुबंध एवं आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने, पूर्व से कार्यरत ऐसे कर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग किया गया धरना प्रदर्शन में द्वारका प्रसाद, सुरेश मिस्त्री, शशि भूषण शर्मा, मेवालाल ठाकुर, कृष्ण नंदन कुमार, नागेश्वर यादव व आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका-सहायिका सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी