खुले में शौच से मुक्ति का लिया जायजा

गिद्धौर : प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है। इसका जायजा लेने के लिए रविवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 14 Aug 2017 03:01 AM (IST)
खुले में शौच से मुक्ति का लिया जायजा
खुले में शौच से मुक्ति का लिया जायजा

गिद्धौर : प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है। इसका जायजा लेने के लिए रविवार को जिले के विभिन्न पंचायत के मुखिया, शिक्षिका, सेविका की टीम यहां पहुंची। प्रखंड के सदस्यों ने विभिन्न पंचायतों का जायजा लिया। टीम के सदस्यों को बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, पंचायत सचिव मो. नसीमुद्दीन अंसारी, गिद्धौर मुखिया राजेश कुमार दांगी ने हरी झंडी दिखाकर टीम के सदस्यों को विभिन्न पंचायत रवाना किया। टीम का नेतृत्व पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक विनय कुमार, सोशल मोब्लाइजर अरुण मिश्रा, पंचायत सेवक लखन यादव, रोजगार सेवक गो¨वद दांगी, टेक नारायण राम सहित अन्य कर रहे थे। मझगांवा पंचायत का मुआयना इटखोरी व मयूरहंड पंचायत से आए जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस प्रकार देवरिया व ब्रह्मणा पंचायत जनप्रतिनिधि पहरा, राजपुर व कैंडी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि बारिसाखी, प्रतापपुर से आए जनप्रतिनिधि दुआरी व कुंदा पंचायत से आयोजन प्रतिनिधि गिद्धौर पंचायत का मुयाइन किया। इस क्रम में पाया गया कि संपूर्ण प्रखंड में शत प्रतिशत लोग खुले में शौच नहीं जाते हैं। अदा कदा खुले में शौच जाते भी हैं तो उस पर मिट्टी देना भूलते नहीं। टीम के सदस्यों ने गिद्धौर प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त किए जाने का काफी सराहना किया। टीम के सदस्यों ने कहा कि जिले के विभिन्न पंचायत भी जल्दी खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। जगह जगह पर लोगों को बताया गया कि खुले में शौच से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। जबकि इससे काफी नुकसान होता है। लोगों को खुले में शौच नहीं जाने की अपील किया।

chat bot
आपका साथी