सब स्टेशन से शुरू हुआ विद्युत आपूर्ति का टेस्टिग ट्रायल

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति का टेस्टिग ट्रायल शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:23 PM (IST)
सब स्टेशन से शुरू हुआ विद्युत आपूर्ति का टेस्टिग ट्रायल
सब स्टेशन से शुरू हुआ विद्युत आपूर्ति का टेस्टिग ट्रायल

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा) : चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति का टेस्टिग ट्रायल शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को पावर ग्रिड के डीजीएम शिवशंकर प्रसाद ग्रिड निर्माता कंपनी के उपाध्यक्ष एनके ओझा, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रवि प्रकाश सिंह तथा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्र मोहन शर्मा की उपस्थिति में टेस्टिग ट्रायल शुरू हुआ। विद्युत आपूर्ति का टेस्टिग ट्रायल शुरू करने से पहले पावर ग्रिड के डीजीएम तथा ग्रिड निर्माता कंपनी के उपाध्यक्ष ने कंप्यूटर में कोड डालकर 33 केवी लाइन को विधिवत चार्ज किया। पावर ग्रिड के डीजीएम ने बताया कि 150 तथा 50 एमवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर को चार्ज करने के पश्चात 33 केवी लाइन को भी सफलतापूर्वक चार्ज कर लिया गया है। पूरी प्रक्रिया में कहीं भी तकनीकी गड़बड़ी उत्पन्न नहीं हुई है। जो खुशी की बात है। 33 केवी लाइन चार्ज हो जाने के बाद विद्युत आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्र मोहन शर्मा तथा कनीय अभियंता तरूण कुमार की देखरेख में पावर ग्रिड सबस्टेशन से 33 केवी लाइन की आपूर्ति का टेस्टिग ट्रायल शुरू हुआ। विद्युत आपूर्ति का टेस्टिग ट्रायल भी पूरी तरह सफल रहा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फिलहाल टेस्टिग ट्रायल के तहत इटखोरी एवं चतरा के पावर हाउस को 33 हजार वोल्ट की बिजली की आपूर्ति शुरू की गई है। पावर ग्रिड सबस्टेशन का उद्घाटन होने से पहले जिले के अन्य क्षेत्रों के पावर हाउस में भी विद्युत आपूर्ति का टेस्टिग ट्रायल कर लिया जाएगा। ताकि उद्घाटन के पश्चात निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाए।

:::::::::::::::::::::::::::::

अगले वर्ष चतरा व सिमरिया का ग्रिड भी हो जाएगा चालू : एनके झा

इटखोरी : अगले वर्ष 2022 में चतरा के डाढा में नवनिर्मित तथा सिमरिया में निर्माणाधीन पावर ग्रिड सबस्टेशन भी चालू हो जाएगा। चोरकारी के बाद चतरा व सिमरिया के ग्रिड सब स्टेशन के चालू होने के बाद चतरा जिला बिजली के मामले में काफी धनी हो जाएगा। यह जानकारी ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कर रही कंपनी फ्लेमोर के उपाध्यक्ष एनके ओझा ने दी। उन्होंने बताया कि चतरा के डाढा का पावर ग्रिड सबस्टेशन बनकर तैयार हो गया है। वहां सिर्फ ट्रांसमिशन लाइन पहुंचाने का काम बाकी है। ट्रांसमिशन लाइन का काम भी करीब 70 प्रतिशत हो चुका है। ट्रांसमिशन लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद चतरा के पावर ग्रिड सबस्टेशन को चोरकारी के पावर ग्रिड सबस्टेशन से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद वहां से विद्युत की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। सिमरिया पावर ग्रिड सबस्टेशन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वहां सात से आठ माह के अंदर ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। तत्पश्चात सिमरिया का पावर ग्रिड सबस्टेशन भी चोरकारी के पावर ग्रिड सबस्टेशन से कनेक्ट होगा।

chat bot
आपका साथी