घूस लेते हुए इटखोरी की सीडीपीओ गिरफ्तार

एसीबी हजारीबाग की टीम ने सोमवार को इकतीस सौ रुपया घूस लेते हुए इटखोरी की सीडीपीओ नीलम बाला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सीडीपीओ के पर्स से से 61 हजार रूपए भी बरामद हुए हैं। जिसे एसीबी की टीम ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार सीडीपीओ को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई है। एसीबी के डीएसपी राहुल देव बड़ाईक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 05:59 PM (IST)
घूस लेते हुए इटखोरी की सीडीपीओ गिरफ्तार
घूस लेते हुए इटखोरी की सीडीपीओ गिरफ्तार

इटखोरी : एसीबी हजारीबाग की टीम ने सोमवार को इकतीस सौ रुपया घूस लेते इटखोरी की सीडीपीओ नीलम बाला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सीडीपीओ के पर्स से से 61 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। जिसे एसीबी की टीम ने जब्त कर लिया। गिरफ्तार सीडीपीओ को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई है। एसीबी के डीएसपी राहुल देव बड़ाईक ने बताया कि सीडीपीओ ने मयूरहंड के तेली टोला आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनीता देवी से पोषाहार भुगतान का बिल पास करने के बदले पांच हजार रुपये की मांग की थी। बाद में 31 सौ रुपये में मामला तय हुआ। इसकी जानकारी उपरोक्त आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने लिखित रुप से एसीबी के पुलिस अधीक्षक को दिया था। एसीबी के पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी राहुल देव बढ़ाईक तथा इंस्पेक्टर इंदू भूषण ओझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे सेविका से पैसा लेते हुए सीडीपीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि एक माह पूर्व भी एसीबी की टीम ने सीडीपीओ को घूस लेते रंगे हाथ दबोचने का प्रयास किया था। लेकिन उस वक्त एसीबी की टीम कामयाब नहीं हो सकी थी। एसीबी की टीम के द्वारा इटखोरी में यह दूसरी सीडीपीओ की गिरफ्तारी है। एक दशक पूर्व इटखोरी की तत्कालीन सीडीपीओ शीला कुमारी को भी घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

chat bot
आपका साथी