तीसरी आंख की निगरानी में होगा गिद्धौर प्रखंड कार्यालय

प्रखंड कार्यालय की निगहबाही तीसरी आंख से होगी। प्रखंड कार्यालय के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के चेंबर, सहायक व प्रधान सहायक सहित अन्य कर्मचारी के काम करने वाले चेंबर के साथ साथ प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। ताकि प्रखंड कार्यालय के गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 05:39 PM (IST)
तीसरी आंख की निगरानी में होगा गिद्धौर प्रखंड कार्यालय
तीसरी आंख की निगरानी में होगा गिद्धौर प्रखंड कार्यालय

गिद्धौर : प्रखंड कार्यालय की निगहबाही तीसरी आंख से होगी। प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ बीडीओ के चेंबर, सहायक व प्रधान सहायक सहित अन्य कर्मचारी के काम करनेवाले चेंबर के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, ताकि प्रखंड कार्यालय के गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है। जबकि काम नहीं करनेवाले कर्मचारी भी अब सीसीटीवी कैमरे की नजर से नहीं बच पाएंगे। बीडीओ पूनम कुजूर ने बताया कि प्रखंड कार्यालय को हाईटेक बनाया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय के विभिन्न चेंबर में पांच सीसीटीवी कैमरे लगाया जा रहे हैं, ताकि प्रखंड कार्यालय में होने वाले गतिविधि पर नजर रखी जा सके। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना आवश्यक हो गया था। बीडीओ के इस पहल से प्रखंड कर्मियों में हड़कंप मची हुई है। जबकि ग्रामीणों ने इसका स्वागत किया है।

chat bot
आपका साथी