चतरा के तिलरा जंगल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, महुआ चुनने को लेकर हुआ था विवाद

महुआ चुनने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ ग्रामीणों ने प्रखंड के तिलरा जंगल में सोमवार को आग लगा दी। आग की चपेट में आने से अबतक सैकड़ों पेड़-पौधे खाक हो चुके हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 14 Apr 2020 10:49 AM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2020 10:49 AM (IST)
चतरा के तिलरा जंगल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, महुआ चुनने को लेकर हुआ था विवाद
चतरा के तिलरा जंगल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, महुआ चुनने को लेकर हुआ था विवाद

चतरा, जासं। जिले के तिलरा जंगल में सोमवार को कुछ असमाजिक तत्वों ने जंगल में आग लगा दिया। घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी आग की लपटे तेजी से बढ़ रही हैं लेकिन अब तक इस पर काबू पाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है।

महुआ चुनने को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार महुआ चुनने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ ग्रामीणों ने प्रखंड के तिलरा जंगल में सोमवार को आग लगा दी। आग की चपेट में आने से अबतक सैकड़ों पेड़-पौधे खाक हो चुके हैं। आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, बावजूद चौबीस घंटा बीतने के बाद भी अब तक इसे रोकने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

वन सुरक्षा समिति ने जताई चिंता

वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने इस पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। समिति के सदस्यों ने बताया कि चंद पैसों की लालच में कुछ असामाजिक तत्वों ने जंगल में आग लगा दिया है। आग पर यदि काबू नहीं पाया गया, तो स्थिति भयावह हो जाएगी और हजारों पेड़ व पौधे जलकर नष्ट हो जाएंगे। इतना ही नहीं, पशु-पक्षियों के लिए संकट उत्पन्न हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी