चतरा में 40 गृहरक्षक एक साथ हुए सेवामुक्त

वभाग ऐसे गृह रक्षकों को नोटिस भेजकर इसकी सूचना दे रही है। उल्लेखनीय है कि झारखंड गृहरक्षक अधिनियम 2005 के तहत निमित नियमावली की शर्तों के अधीन वैसे गृहरक्षक जिनकी आयु 60 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके हैं उनकी सदस्यता स्वत समाप्त हो जाती है। सभी तरह के ड्यूटी से उन्हें वंचित रखा जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 07:08 PM (IST)
चतरा में 40 गृहरक्षक एक साथ हुए सेवामुक्त
चतरा में 40 गृहरक्षक एक साथ हुए सेवामुक्त

चतरा : झारखंड गृहरक्षा वाहिनी में 60 वर्ष आयु पूरा करने वाले गृह रक्षकों को सेवा समाप्त कर दिया गया है। विभाग ऐसे गृह रक्षकों को नोटिस भेजकर इसकी सूचना दे रही है। उल्लेखनीय है कि झारखंड गृहरक्षक अधिनियम 2005 के तहत निमित नियमावली की शर्तों के अधीन वैसे गृहरक्षक जिनकी आयु 60 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके हैं, उनकी सदस्यता स्वत: समाप्त हो जाती है। सभी तरह के ड्यूटी से उन्हें वंचित रखा जाता है।

वर्ष 2004 से नहीं हुई है गृहरक्षकों की नियुक्ति

चतरा जिले में वर्ष 2004 से गृहरक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई। ऐसे भी जिले में गृहरक्षकों की संख्या काफी कम हो गई है। हालांकि चतरा जिले के अलावा अन्य जिलों में गृहरक्षकों की नियुक्ति हुई है। वर्ष 2010 में गृहरक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया था। लेकिन अब तक गृहरक्षकों की बहाली नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी