चौथे चरण के नामांकन के अंतिम दिन 40 प्रतयाशियों ने भरा पर्चा

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 12 लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 11 उम्मीदवारों ने जिला निर्वाची पदाधिकारी शशि रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत भी शामिल हैं। सुखदेव भगत अपने चार समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष मे गए थे। निर्वाचन कक्ष में उस समय जिला भाजपा के अध्यक्ष सविद्र सिंह महामंत्री यशवंत कुमार और जिला भाजपा नेत्री सावित्री मेहता भाजपा के प्रत्याशी सुदर्शन भगत के चौथे सेट का नामांकन जमा कराने पहुंचे थे। इस कारण कांग्रेस प्रत्याशी को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:58 AM (IST)
चौथे चरण के नामांकन के अंतिम दिन 40 प्रतयाशियों ने भरा पर्चा
चौथे चरण के नामांकन के अंतिम दिन 40 प्रतयाशियों ने भरा पर्चा

जागरण टीम, गुमला/चतरा/पलामू : सतरहवें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को पलामू, लोहरदगा व चतरा से कुल 40 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें पलामू से 14, लोहरदगा से 11 व चतरा से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस तरह पलामू से नामांकन करने वालों की कुल संख्या 23 हो गई है जबकि लोहरदगा से 17 व चतरा से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें पलामू अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है तो लोहरदगा अनुसूचित जनजाति के लिए वहीं चतरा जेनरल सीट है। सभी नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी जबकि 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मंगलवार को लोहरदगा से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया जबकि चतरा से वर्तमान सांसद सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में नामांकन पर्चा भरा। पलामू से कुल 23 नामांकन

पलामू में नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल करने वालों में अंजना भुईयां (बसपा), जोरावर राम (निर्दलीय), अमरिद्र पासवान (भारतीय लोक सेवा दल), मदन राम (निर्दलीय), योगेंद्र प्रसाद (पीपीआइ), बबन भुईयां (जयप्रकाश जनता दल), बालकृष्ण पासवान (अंबेदकर नेशनल कांग्रेस), श्रवण कुमार रवि (निर्दलीय), विजय कुमार (निर्दलीय), प्रयाग राम (पीएसएस), रामजी पासवान (निर्दलीय), हीराराम तूफानी (निर्दलीय), चंद्रमा कुमारी (निर्दलीय), उदय कुमार पासवान (जनसंघर्ष विराट पार्टी) शामिल हैं। पांच अप्रैल को दो प्रत्याशी विजय राम (निर्दलीय) और सत्येंद्र कुमार पासवान (भारतीय समानता समाज पार्टी) ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। छह अप्रैल को दिनेश राम (निर्दलीय), घुरन राम (राजद), सुषमा मेहता (भाकपा), विष्णु दयाल राम (भाजपा), श्याम नारायण भुईंया (निर्दलीय), बृजमोहन पासवान (निर्दलीय), उमेश कुमार पासवान (वोटर पार्टी इंटरनेशनल) ने नामांकन दाखिल किया था।

================

लोहरदगा से 17 नामांकन

सुखदेव भगत के अलावे अंबर सौरव-निर्दलीय, दिनेश उरांव-निर्दलीय, रघुनाथ महली-शिव सेना, अजीत कुमार भगत- निर्दलीय, एतवा उरांव- निर्दलीय, संजय उरांव- निर्दलीय, सुरज खलखो- निर्दलीय, आलोन बाखला- निर्दलीय, कलिद्र उरांव- निर्दलीय, पंकज तिर्की- निर्दलीय शामिल हैं।

================

चतरा से 30 नामांकन

मंगलवार को सुनील सिंह- भाजपा, बागेंद्र राम कृष्ण मुरारी मिश्रा, नंदलाल केसरी, कृष्ण कुमार सिंह, शौकत अली, दुलेश्वर साव, राजेंद्र साव, अब्दुल रज्जाक अंसारी, रंजीत सोनी, अयूब खान, विश्वनाथ तिर्की, आशुतोष कुमार, रत्नेश कुमार गुप्ता एवं प्रमोद टोप्पो ने पर्चा दाखिल किया। इससे पूर्व नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में राजद उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव, कांग्रेस से बरही विधायक मनोज यादव, बसपा के नागेश्वर गंझू, शिवसेना के प्रदीप कुमार साहू, सीपीआइ के अर्जुन कुमार, भारतीय सर्वोदय पार्टी के रामानंद दास, अखिल भारतीय हिदू महासभा के सागर राम, झारखंड पीपुल्स पार्टी के पंकज रंजन, निर्दलीय भागलपुरी यादव, योगेंद्र यादव, अरुण यादव, धनंजय कुमार, रमेशी राम, पवन कुमार साहू एवं नंदलाल प्रसाद का नाम शामिल है।

आज नामांकन करेंगे जयंत सिन्हा फोटो : 5

मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु सहित जुटेंगे कई दिग्गज

संवाद सूत्र हजारीबाग : केंद्रीय नागरिक विमानन राज्य मंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, साहेबगंज विधायक अनंत ओझा, पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, सदर विधायक मनीष जायसवाल भी उपस्थित रहेंगे। अटल भवन में मंगलवार को जानकारी देते हुए भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही बताया कि जयंत सिन्हा के नामांकन में लोकसभा प्रभारी प्रदीप वर्मा, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, हजारीबाग जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, रामगढ़ जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, हजारीबाग नगर निगम की महापौर आज नामांकन करेंगे जयंत सिन्हा

रोशनी तिर्की सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण

के साथ लोजपा व आजसू के भी वरीय सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। दोपहर एक बजे मटवारी गांधी मैदान में सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसके उपरांत एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा। रोड शो मटवारी गांधी मैदान से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों व प्रमुख चौक से गुजरकर पुन: गांधी मैदान में एक सभा के रूप में तब्दील हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी