दफ्तरों में पान व गुटखा खाने वालों की अब खैर नहीं

चतरा : सरकारी दफ्तरों में खैनी, पान, गुटखा खानेवालों की अब खैर नहीं है। पान एवं गुटखा खानेवाले अधिका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 12:59 AM (IST)
दफ्तरों में पान व गुटखा खाने वालों की अब खैर नहीं
दफ्तरों में पान व गुटखा खाने वालों की अब खैर नहीं

चतरा : सरकारी दफ्तरों में खैनी, पान, गुटखा खानेवालों की अब खैर नहीं है। पान एवं गुटखा खानेवाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। उत्तर प्रदेश के तर्ज पर चतरा जिला प्रशासन ने भी कार्यालयों में पान व गुटखा खाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। इस बाबत उपायुक्त संदीप ¨सह ने 24 मार्च को एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि प्राय: देखा जाता है कि कार्यालय में जगह-जगह पान व गुटखा इत्यादी के कारण गंदगी रहती है। ऐसी जगहों पर पुताई कर परिसर को स्वच्छ बनाएं। आदेश में आगे कहा गया है कि कार्यालय परिसर में पान व गुटखा के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाते हुए सभी पदाधिकारियों, कर्मियों व आमजनों द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

डीसी ने आदेश में यह भी कहा है कि 26 मार्च को कार्यालय स्वच्छता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस निमित सभी सरकारी दफ्तरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तर पर समाहरणालय व विकास भवन एवं अन्य सभी कार्यालय, अनुमंडल स्तर पर संबंधित अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय, सभी सामुदायिक भवन, प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्रज्ञा केंद्र सहित अन्य सभी कार्यालयों स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही साथ इन कार्यालयों पुराने व अनुपयोगी फर्नीचर व अन्य सामान को व्यवस्थित ढंग रखने का भी आदेश दिया गया है। उपायुक्त का आदेश जारी होते ही अधिकारी हरकत में आ गए हैं और कार्यालयों को स्वच्छत बनाने में जुट गए हैं।

chat bot
आपका साथी