टीम ने किया स्वच्छ विद्यालय की जांच

चतरा : राज्य परियोजना की टीम ने दो दिवसीय दौरा पर चतरा पहुंची। इस दौरान टीम के सदस्यों ने स्वच्छ भार

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 06:53 PM (IST)
टीम ने किया स्वच्छ विद्यालय की जांच

चतरा : राज्य परियोजना की टीम ने दो दिवसीय दौरा पर चतरा पहुंची। इस दौरान टीम के सदस्यों ने स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ्य बच्चे अभियान की जांच की। टीम में विजय कुमार स्वर्णा एवं तेज प्रकाश शामिल है। दौरे के क्रम में टीम के सदस्य स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने शौचालय एवं पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई की जांच की। तत्पश्चात वे प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने विद्यालय की छात्राओं से प्रयोगशाला से संबंधित प्रश्न भी किए। छात्राओं की जवाब से टीम के सदस्य संतुष्ट दिखे। टीम के सदस्यों ने प्रयोगशाला उपकरण अधिक होने और रखने के कम साधन देखकर वार्डन फरहत जबी को स्टैंड खरीद करने की सलाह दी। इसके बाद वे पुस्तकालय एवं स्मार्ट क्लास से संबंधित सवाल भी पूछे। निरीक्षण के दौरान टीम ने जांच परीक्षा पंजी आदि का भी जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी