री एडमिशन के खिलाफ अभाविप ने किया चक्का जाम

चतरा : री एडमिशन एवं कार्यकर्ताओं पर हुई लाठी चार्ज के खिलाफ अभाविप द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चक्क

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 09:51 PM (IST)
री एडमिशन के खिलाफ अभाविप ने किया चक्का जाम

चतरा : री एडमिशन एवं कार्यकर्ताओं पर हुई लाठी चार्ज के खिलाफ अभाविप द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चक्का जाम का असर चतरा में भी देखने को मिला। अभाविप कार्यकर्ताओं ने शनिवार की अहले सुबह केसरी चौक को जाम कर दिया। जाम का समर्थन अभिभावक संघ ने भी किया। जाम के दौरान यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। जिससे आम आवाम हलाकान रही। हालांकि तीन घंटे के बाद जाम हटा लिया। जाम हटाने से पूर्व अभाविप कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से भेंट कर उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में निजी विद्यालयों में री एडमिशन के नाम पर किए जा रे अवैध वसूली पर रोक लगाने, आरटीआइ कानून को निजी विद्यालयों पर सख्ती से लागू करने, जिला स्तर पर निगरानी टीम का गठन कर मामले की जांच कराने सहित अन्य मांगें शामिल है। चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संयोजक धीरज कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश पासवान, शैलेश शेखर, शुभम कुमार, अरविंद साह, रवि कुमार, सुमित कुमार, अमन राणा, अनिल यादव, अनुभव कुमार, मयंक कुमार, अरुण केसरी, विक्की कुमार, आशीष कुमार, अजय यादव, डा. हर्षदेव गुप्ता सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी