मनरेगा के तालाब में जेसीबी का धड़ल्ले से प्रयोग

चतरा : जिले के हंटरगंज प्रखंड के चौखडा गांव स्थित नेटूटांड में मनरेगा से बनाए जा रहे तालाब में जेसी

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 10:32 PM (IST)
मनरेगा के तालाब में जेसीबी का धड़ल्ले से प्रयोग

चतरा : जिले के हंटरगंज प्रखंड के चौखडा गांव स्थित नेटूटांड में मनरेगा से बनाए जा रहे तालाब में जेसीबी का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। कार्य का एग्रीमेंट रोजगार सेवक संजय कुमार एवं मुखिया राजेंद्र यादव के नाम पर है। इन्हीं के मिली भगत से मजदूरों को काम में न लगाकर जेसीबी से यह काम किया जा रहा है। यह कार्य प्रदीप यादव एवं संदीप यादव नामक बिचौलिए के द्वारा कराया जा रहा है। परंतु विभागीय अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। ज्ञात हो कि दो सौ गुणा एक सौ फीट व्यास के कूप निर्माण की कुल प्राक्कलित राशि करीब साढ़े तीन लाख रुपये हैं। जिसमें से जेसीबी से ही काम कराकर साठ हजार रुपये की प्रथम किस्त की निकासी की गई है। जबकि दूसरे किस्त के निकासी का प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारी वर्जन

मनरेगा के कार्य में मजदूरों के बजाय जेसीबी से काम कराना संगीन अपराध है। मामले की जांच कराई जाएगी। मामला सही पाए जाने पर भुगतान पर रोक लगाया जाएगा। और संवेदक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मयूख

उप विकास आयुक्त, चतरा।

chat bot
आपका साथी