जलापूर्ति की लंबित योजनाओं को फरवरी तक करें पूर्ण

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने जलापूर्ति की लंबित योजनाओं को फरवरी के अंत तक पूरा करने का निर्देश दि

By Edited By: Publish:Fri, 23 Jan 2015 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jan 2015 01:51 AM (IST)
जलापूर्ति की लंबित योजनाओं को फरवरी तक करें पूर्ण

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने जलापूर्ति की लंबित योजनाओं को फरवरी के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया है। ताकि गर्मी के दस्तक देते हुए ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। उपायुक्त ने यह निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में तकनीकी अधिकारियों को दिया। बैठक में एनआरईपी, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, एनएच के सहायक अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस क्रम में उपायुक्त ने संबंधित तकनीकी विभागों की भी योजनाओं की समीक्षा की। इसके अलावा निर्मल भारत पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई। इस क्रम में पत्थलगडा प्रखंड को खुले शौच से मुक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास को लेकर उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

chat bot
आपका साथी