सम्मेलन कर भाजपा ने फैलाया कचरा

इटखोरी :जी हां शनिवार को भाजपा का विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मोदी नाम केवल का जाप क

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 01:18 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 01:18 AM (IST)
सम्मेलन कर भाजपा ने फैलाया कचरा

इटखोरी :जी हां शनिवार को भाजपा का विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मोदी नाम केवल का जाप करने वाले नेताओं को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान से कोई लेना देना नहीं रहा। जिस पार्टी के नेता मोदी है उसी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता इस अभियान के प्रति गंभीर नजर नहीं आए। यही वजह है कि इटखोरी में जिस स्थल पर कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ उस स्थल पर कचरा पड़ा हुआ है। जबकि सफाई के लिए आयोजक को कोई इंतजाम नहीं कर प्रधानमंत्री के अभियान का मखौल उड़ाने का काम हुआ है। प्रधानमंत्री का आह्वान है कि 2019 तक इस अभियान से भारत पूर्णत: स्वच्छ हो जाएगा। शनिवार को इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में भाजपा के सिमरिया विधान क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन में विधान सभा क्षेत्र के सभी सातों प्रखंडों से भाजपा के कार्यकर्ता व नेता के साथ स्थानीय नेता भी शामिल हुए थे। इसी दौरान कार्यक्रम स्थल के समीप सामूहिक भोज हुआ। भाजपाइयों ने छककर भात दाल पापड़ व अचार का स्वाद चखा। खाने के बाद खाली प्लेट को कार्यक्रम स्थल पर खाली मैदान में ही छोड़ दिया गया। उम्मीद थी कि कार्यक्रम संपन्न हो जाने के पश्चात जूठे प्लेट फेंक दिया गया। उम्मीद थी कि पसारे गए कचरे को साफ कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रविवार को उक्त कचरा सभा स्थल पर ही पसरा रहा। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब भाजपा के ही लोग अपने प्रधानमंत्री के अपील को गंभीरता से नहीं लेंगे तो आम जनता से कितनी उम्मीद की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी