विद्यार्थियों ने सीखी भारतीय संसदीय परंपराएं

क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में वर्ग नवम एवं दशम के विद्यार्थियों द्वारा संसदीय परंपराओं तथा उसकी बारीकियों को जानने के उद्देश्य से मंगलवार को मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 09:22 PM (IST)
विद्यार्थियों ने सीखी भारतीय संसदीय परंपराएं
विद्यार्थियों ने सीखी भारतीय संसदीय परंपराएं

जागरण संवाददाता, बोकारो: क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में वर्ग नवम एवं दशम के विद्यार्थियों द्वारा संसदीय परंपराओं तथा उसकी बारीकियों को जानने के उद्देश्य से मंगलवार को मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने संसद सत्र के दौरान विभिन्न संसदीय गतिविधियों को मॉक पार्लियामेंट के माध्यम से बारीकी से प्रस्तुत किया। छात्र अभिषेक कुमार, जीत कुमार, अनुराग वर्मा, मिहीर कुमार, श्रेया जायसवाल, नवीन मिश्रा, हर्षिका, फैज अहमद फैज, रमशा खान, सिमरन कुमारी, अनुपम डे, ऋषभ, हर्ष, विनायक ने पक्ष-विपक्ष के नेताओं की भूमिका अदा किया। इस दौरान प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने विभिन्न संसदीय गतिविधियों अविश्वास प्रस्ताव, कानून निर्माण, कोरम, शून्यकाल तथा प्रश्नकाल आदि से छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम का रोचक संचालन वर्ग नवम की छात्रा तान्या कुमारी तथा प्रिया कुमारी ने किया। मौके पर वरीय शिक्षक बसंत कुमार मिश्रा, पंकज खंडेलवाल, मयंक राज सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी