एक लाख की देसी शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

करगली (बेरमो) : बेरमो थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात रामरतन हाईस्कूल के पीछे एक कबाड़ी गोदाम में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 06:47 PM (IST)
एक लाख की देसी शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
एक लाख की देसी शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

करगली (बेरमो) : बेरमो थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात रामरतन हाईस्कूल के पीछे एक कबाड़ी गोदाम में छापेमारी कर लगभग एक लाख मूल्य की अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की। साथ ही धंधेबाज धर्मेंद्र कुमार उर्फ धीरज गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी केके साहू कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पर यह कामयाबी मिली। रामरतन हाईस्कूल के पीछे दिवंगत पद्माशंकर याज्ञनिक के मकान में धर्मेंद कुमार ने कबाड़ी गोदाम के लिए भाड़ा पर एक कमरा लिया था, जहां वह अवैध शराब का धंधा करता था। सूचना मिलने पर छापेमारी की गई तो 2850 पाउच देसी शराब और 156 बोतल अंग्रेजी शराब वहां से बरामद हुई। साथ ही धंधेबाज धर्मेंद्र कुमार उर्फ धीरज गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए धंधेबाज धर्मेंद्र उर्फ धीरज गिरि एवं जब्त शराब को उत्पाद विभाग बोकारो कोसुपुर्द कर दिया गया। धीरज गिरि कबाड़ी गोदाम की आड़ में लंबे समय से वहां अवैध शराब का धंधा कर रहा था। उत्पाद विभाग के सबइंस्पेक्टर सोनू कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमरी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी हाल में अवैध शराब का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। छापेमारी दल में बेरमो थाना के एएसआई अंनत ¨सह, अजय प्रसाद, श्रीनिवास शर्मा, चालक राकेश दुबे एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी