शराब की छह भट्ठियां ध्वस्त, धंधेबाज गिरफ्तार

गोमिया (बेरमो) गोमिया थाना अंतर्गत ढेंढे ग्राम स्थित तेनु डैम किनारे संचालित शराब की फैक्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:39 AM (IST)
शराब की छह भट्ठियां ध्वस्त, धंधेबाज गिरफ्तार
शराब की छह भट्ठियां ध्वस्त, धंधेबाज गिरफ्तार

गोमिया (बेरमो) : गोमिया थाना अंतर्गत ढेंढे ग्राम स्थित तेनु डैम किनारे संचालित शराब की फैक्ट्री पर रविवार की सुबह पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही वहां मौजूद करीब बारह की संख्या में मौजूद धंधेबाज फरार हो गए। एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। मौजूद शराब की छह भट्ठियां पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने तोड़ डाली और 250 लीटर देसी शराब व 17 क्विटल जावा महुआ समेत कई उपकरण जब्त कर नष्ट कर दिया। टीम का नेतृत्व गोमिया के थानेदार अनिल उरांव कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बोकारो जिला के एसपी पी मुरुगन के निर्देश पर उत्पाद विभाग एवं गोमिया पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी करने पर यह सफलता मिली। एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जमकडीह के कुछ लोग ढेंढे स्थित तेनु डैम किनारे शराब की भट्ठियां संचालित कर रहे हैं।

थाना प्रभारी उरांव ने कहा कि डैम किनारे की झाड़ियों में छुपाकर चुलाई गई शराब प्लास्टिक के जार व मिट्टी के घड़े में रखी गई थी, जिसे वहीं पर बहा दिया गया। उसके बाद शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब के कारोबारी डैम में कूदकर वहां से भाग निकले, परंतु एक कारोबारी जमकडीह निवासी धनेश्वर साव पकड़ा गया। डैम के किनारे देसी शराब की भट्ठियों का संचालन कौन-कौन करते रहे हैं, इसका पता पुलिस लगा रही है। पता चलते ही उन सब पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के सबइंस्पेक्टर अनूप कुमार, एएसआई वीरेंद्र उरांव, विकास कुमार एवं होमगार्ड के कई जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी