ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की हो रही पहल

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड के टांड़मोहनपुर में विवाह मंडप का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:00 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की हो रही पहल
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की हो रही पहल

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड के टांड़मोहनपुर में विवाह मंडप का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी तथा जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान रखकर पंचायत में विवाह मंडप का निर्माण कराया गया है। अब ग्रामीणों को शादी समारोह संपन्न करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले, इस दिशा में पहल की जा रही है। जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि शादी विवाह तथा अन्य कार्यक्रम के लिए यह भवन कारगर साबित होगा। भवन के रखर-रखाव को लेकर कमेटी का गठन किया जाएगा।

मौके पर जिला अभियंता हरिदास, उपमुखिया राजेंद्र प्रसाद, पंकज जायसवाल, उपेंद्र हेम्ब्रम, सोनू सोरेन, दीनू पांडेय, आनंद महतो, रामविलास प्रजापति, जादू हेम्ब्रम, जानबाबू, उमा करमाली, सुरेश महतो, रंजीत महतो मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी