नियम की अनदेखी कर खुल रही अनावश्यक दुकानें

संवाद सहयोगी सुरही (बेरमो) स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण सह आंशिक लॉकडाउन के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:51 PM (IST)
नियम की अनदेखी कर खुल रही अनावश्यक दुकानें
नियम की अनदेखी कर खुल रही अनावश्यक दुकानें

संवाद सहयोगी, सुरही (बेरमो) : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण सह आंशिक लॉकडाउन के नियमों का नावाडीह बाजार में अनुपालन नहीं हो रहा है। कई अनावश्यक दुकान खुल रही है और कोचिग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। अनावश्यक वस्तुओं की दुकान को खुलेआम खोलकर सामान की बिक्री की जा रही है, तो कुछ दुकान का संचालन बैकडोर से हो रहा है। इस कारण नावाडीह बाजार में अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है। नियमों का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में कोचिग सेंटर का भी संचालन किया जा रहा है। इस स्थिति से नावाडीह क्षेत्र में कोरोना की चेन टूटने पर प्रश्नचिह्न लग गया है। आंशिक लॉकडाउन के शुरुआती दौर में स्थानीय पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण नावाडीह क्षेत्र में अनावश्यक वस्तुओं की दुकान नहीं खुली, लेकिन अब जनरल स्टोर, मीट, मुर्गा आदि की दुकान बेधड़क खोली जा रही है। जबकि कई कपड़े व लोहे की दुकान में कारोबार बैकडोर से चल रहा है। उन दुकानों के शटर आगे से बंद रहते हैं और अंदर बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ रहती है। जबकि हाल के दिनों नावाडीह क्षेत्र में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

--------

नावाडीह बाजार की एक कपड़ा दुकान चोरी-छिपे दुकान खोलकर बिक्री किए जाने की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई थी। हालांकि उस दौरान एक भी ग्राहक नहीं पाया गया था। इसलिए दुकानदार को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। यदि फिलहाल प्रतिबंधित की गई कोई भी दुकान या कोचिग सेंटर संचालन करते पाया जाएगा, तो पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

- अशोक कुमार सिन्हा, सीओ, नावाडीह अंचल

chat bot
आपका साथी