खिचड़ी खाकर मजदूरों ने जारी रखी हड़ताल

कथारा (बेरमो) सीसीएल की जारंगडीह परियोजना में आउटसोर्सिंग का कार्य कराने वाली चेन्नई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:19 AM (IST)
खिचड़ी खाकर मजदूरों ने जारी रखी हड़ताल
खिचड़ी खाकर मजदूरों ने जारी रखी हड़ताल

कथारा (बेरमो) : सीसीएल की जारंगडीह परियोजना में आउटसोर्सिंग का कार्य कराने वाली चेन्नई राधा इंजीनियरिग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधीन कार्यरत 30 मजदूरों को काम से बैठा दिए जाने पर अन्य आक्रोशित मजदूरों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी खिचड़ी खाकर हड़ताल जारी रखी। वे लोग परियोजना परिसर में सोमवार से ही हड़ताल कर धरना पर बैठे हुए हैं। यहां मजदूरों ने कहा कि जबतक बैठाए गए सभी 30 मजदूरों को पुन: काम पर नहीं रखा जाएगा, उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

यहां मजदूरों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में आउटसोर्सिंग कंपनी के सभी मजदूर उन मजदूरों के साथ हैं। कंपनी की मजदूर विरोधी नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जबतक कोई सकारात्मक पहल नहीं की जाएगी, यह आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर मजदूरों में संतोष कुमार नायक, मनोज ठाकुर, गौतम राम, ललित रजक, संदीप यादव, गौरीलाल यादव, रामेश्वर महतो, अरुण कुमार यादव, सागर कुमार, दुलारचंद, कासिफ खान, राजेश कुमार, मो. सगीर, विकास यादव, विनोद रजक, सुरेंद्र कुमार सिंह, शंकर महतो, मनोज नायक, प्रदीप नायक, हुलास प्रसाद नायक, बैजनाथ यादव आदि सक्रिय थे।

chat bot
आपका साथी