खेलकूद से होता है सर्वागीण विकास

स्वांग/गोमिया (बेरमो) : गोमिया स्थित आदर्श विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 07:06 PM (IST)
खेलकूद से होता है सर्वागीण विकास
खेलकूद से होता है सर्वागीण विकास

स्वांग/गोमिया (बेरमो) : गोमिया स्थित आदर्श विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि पेयजल-स्वच्छता मंत्री के आप्त सचिव डॉ.लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा व स्वांग कोलियरी के पीओ वाशव चौधरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया। छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत कर किया। अतिथियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि डॉ.महतो ने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद आवश्यक है, इससे सर्वागीण विकास होता है। जीवन की ऊंचाइयों को छूना है तो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा। प्रमुख हांसदा ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे आना होगा। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य जानकारियां उपलब्ध करानी चाहिए।

सिमारोह की अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार ने की। संचालन प्रधानाध्यापक कृष्णा प्रसाद ने किया। मौके पर मुखिया ललिता देवी, गीता देवी, चंद्रदीप पासवान, धनंजय ¨सह, स्कूल के सचिव उमाशंकर नायक, जयनारायण नायक, दरबारी मुर्मू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी