दुकानदारों ने लगाई गुहार, आवाज पहुंचेगी सीएम दरबार

बोकारो: बीते दो दिनों से उपायुक्त कार्यालय के आस-पास चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का माम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 09:54 PM (IST)
दुकानदारों ने लगाई गुहार, आवाज पहुंचेगी सीएम दरबार
दुकानदारों ने लगाई गुहार, आवाज पहुंचेगी सीएम दरबार

बोकारो:

बीते दो दिनों से उपायुक्त कार्यालय के आस-पास चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। रविवार को यहां दुकान लगाने वाले लोगों ने विधायक बिरंची नारायण से मिलकर गुहार लगाई। दुकानदारों का कहना था कि वह लोग बीते कई वर्षों से इस इलाके में ठेला गुमटी लगाकर अपनी जीविका चला रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार को एसडीओ, सीओ बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारियों व सुरक्षा दस्ते के साथ पहुंचकर उनकी दुकानों को उजाड़ दिए। कुछ दुकानदारों का कहना था कि वह लोग प्रशासनिक अधिकारियों से मोहलत मांग रहे थे, तो उनके साथ होमगार्ड के जवानों ने मारपीट भी की। उनका सामान बर्बाद कर दिया गया। ठेला के उपर लगे प्लास्टिक को भी फाड़ दिया गया। पूरे परिवार का भरण-पोषण इसी छोटी दुकान से चलती है। अगर लोग दुकान नहीं लगा पाएंगे, तो उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ जाएगी। विधायक ने दुकानदारों की बात सुनकर तुरंत जिले के वरीय अधिकारियों से बात की और इन्हें व्यवस्थित तरीके से दुकान लगाने देने को कहा। इधर विधायक ने मुख्यमंत्री को भी पूरी घटना की जानकारी देते हुए पत्र लिखा है कि इन गरीब दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाए, ताकि इनकी जीविका चल सके।

chat bot
आपका साथी