कल से सेमेस्टर छह की परीक्षा, तैयारी पूरी

28 सितंबर से होने वाली सेमेस्टर छह की परीक्षा को लेकर शनिवार को झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज फुसरो का सैनिटाइज करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 09:04 PM (IST)
कल से सेमेस्टर छह की परीक्षा, तैयारी पूरी
कल से सेमेस्टर छह की परीक्षा, तैयारी पूरी

करगली : 28 सितंबर से होने वाली सेमेस्टर छह की परीक्षा को लेकर शनिवार को झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज फुसरो का सैनिटाइज करवाया गया। नप कर्मी राजेश कुमार ने कॉलेज परिसर से लेकर परीक्षार्थियों का कमरा, स्टाफ रूम आदि को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया।

कॉलेज के निदेशक डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि सेमेस्टर छह की परीक्षा 28 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने गाइडलाइन भी जारी की है। इसके लिए कॉलेजों में तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें कुल 126 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिना मास्क के कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही सैनिटाइजर, पानी की बोतल, एडमिट कार्ड साथ रखना होगा। परीक्षार्थियों की कॉलेजों के गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। अगर कोई विद्यार्थी कोरोना पॉजीटिव है या उसके परिवार में किसी को संक्रमण है तो वह सूचना पहले देनी होगी। ऐसे विद्यार्थियों के लिए अलग कमरे में परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है जिससे कॉलेज में अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो सके। मौके पर प्राचार्य स्मृति सिन्हा, संतोष कुमार, नप कर्मी लालमणि, अवध कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी