वैज्ञानिक ने बच्चों को दी सैटेलाइट की जानकारी

संस ललपनिया (बेरमो) नासा द्वारा प्रशिक्षित इसरो से संबंध उपग्रह वैज्ञानिक सर्वेश भारद्वाज मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:31 AM (IST)
वैज्ञानिक ने बच्चों को दी सैटेलाइट की जानकारी
वैज्ञानिक ने बच्चों को दी सैटेलाइट की जानकारी

संस, ललपनिया (बेरमो) : नासा द्वारा प्रशिक्षित इसरो से संबंध उपग्रह वैज्ञानिक सर्वेश भारद्वाज मंगलवार को टीटीपीएस ललपनिया स्थति डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंचे। ललपनिया पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य उषा राय, उप प्राचार्य आर एन राय, तथा विज्ञान शिक्षक अमित कुमार ने सर्वेश भारद्वाज को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वैज्ञानिक भरद्वाज ने विद्यालय के बच्चों को विज्ञान तथा उपग्रह से संबंधित कई अहम जानकारी दी, बच्चों ने उनके निर्देश सैटेलाइट और हेलीकॉप्टर बनाया। हेलीकॉप्टर को विद्यालय में उड़ाकर भी दिखाया गया जिसे देखकर बच्चे काफी प्रभावित हुए। भारद्वाज ने कहा कि मानव जीवन में विज्ञान का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नए-नए तकनीक विज्ञान की ही देन है। प्राचार्य राय ने कहा कि इस दिन की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी। मौके पर टीटीपीएस के अधिकारी केडी सिंह, अनिल कुमार शर्मा, आशीष कुमार, सुनिल राम तथा विद्यालय के एम के सिंह, आर के सिंह, कैलाश प्रसाद, आर के चौधरी, मुकेश कुमार,एस के झा, बी साव, संदीप कुमार, सौरभ कुमार, एम के मिश्रा, विमल कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी