पारा शिक्षकों की गैरहाजिरी में छात्रा ने संभाली कक्षा की जिम्मेवारी

सुरही (बेरमो) : सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद नावाडीह प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:45 PM (IST)
पारा शिक्षकों की गैरहाजिरी में छात्रा ने संभाली कक्षा की जिम्मेवारी
पारा शिक्षकों की गैरहाजिरी में छात्रा ने संभाली कक्षा की जिम्मेवारी

सुरही (बेरमो) : सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद नावाडीह प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत पारा शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रांची कूच कर गए। इस कारण पारा शिक्षक के हवाले रहनेवाले प्रखंड के कई विद्यालयों में गुरुवार को पठन-पाठन बाधित रहा। हालांकि प्रखंड के बीईईओ बीपी मोदी का कहना है कि पारा शिक्षक की देखरेख में संचालित विद्यालय को संबंधित अध्यक्ष द्वारा खोला गया एवं एमडीएम भी संचालित किया गया। पारा शिक्षकों के अभाव में कई विद्यालय का संचालन सरकारी शिक्षकों ने जैसे-तैसे पूरा किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपरी में कार्यरत पांच पारा शिक्षकों के नहीं आने के कारण विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुनेश्वर गिरी एवं सहायक शिक्षिका कुमारी रोहनी महतो, अध्यक्ष सहदेव महतो ने भी कक्षा को संचालित करते नजर आए। प्रधानाध्यापक गिरि ने शिक्षक की कमी को दूर करने को ले कक्षा आठ की छात्रा अंजली कुमारी व अन्य को छोटे क्लास में पठन-पाठन की जिम्मेवारी संभाली।

chat bot
आपका साथी