समस्या का समाधान नहीं होने पर काटा बवाल

कथारा (बेरमो) सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की शुक्रवार को हुई सलाहकार समिति की बैठक हंगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 09:16 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 09:16 PM (IST)
समस्या का समाधान नहीं होने पर काटा बवाल
समस्या का समाधान नहीं होने पर काटा बवाल

कथारा (बेरमो) : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की शुक्रवार को हुई सलाहकार समिति की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक शुरू होने से पहले ही श्रमिक नेताओं ने पूर्व में लिए गए निर्णय पर कोई अमल नहीं होने पर जमकर हंगामा किया। महाप्रबंधक एमके पंजाबी के समझाने एवं आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ।

महाप्रबंधक ने पहले की समस्याओं पर गहन विचार करते हुए निदान के लिए सभी की सहमति से एक कमेटी का गठन किया। इसमें सलाहकार समिति के सदस्यों को भी शामिल किया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि मजदूरों के आवास पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। इसे ठीक कराने के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। गर्मी अभी आने वाली है, श्रमिकों के पेयजलापूर्ति की विकराल समस्या जस की तस है। गर्मी शुरू होने से पहले ही पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कई जगहों पर कोयला में आग लगा हुआ है। जिसे प्रबंधन की तरफ से बुझाने का ठोस प्रयास किया जाए। क्षेत्रीय अस्पतालों में दवा व जांच की व्यवस्था नहीं रहने पर मजदूरों को बाहर से इलाज कराने को मजबूर हैं, खदान में कार्यरत कई मजदूर गंभीर बीमारी से ग्रसित है। कहा कि मृत कर्मचारियों के परिजनों को पैसे का समय से भुगतान किया जाए। सभी समस्या सुनने के बाद महाप्रबंधक एमके पंजाबी ने कहा कि बैठक बराबर हो रहा अब समस्या का समाधान भी किया जाएगा। समस्या के निदान को संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी समस्याओं की जांच एवं निरीक्षण करने को कहा है। कहा कि मजदूर कोई भी समस्या लेकर प्रबंधक के पास आता है, तो उसका निदान प्राथमिकता के आधार पर तुरंत करना चाहिए। बैठक में एसओपी भरतजी ठाकुर, एजीएम संजीव कुमार, एसओसी आरके प्रधान, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एमएन राम, क्षेत्रीय असैनिक अभियंता यूपी सिंह, पर्सनल अधिकारी एससी पासवान, आरपी यादव, गुरुप्रसाद मंडल, निवारण केवट, अनमोल मुर्मू, एसीसी सदस्य रामेश्वर कुमार मंडल, अनूप कुमार स्वाई, बालेश्वर गोप, मो. निजाम, रामेश्वर साव, कामोद प्रसाद, प्रमोद कुमार, पीके विश्वास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी