बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत, गुस्से से बिफरे लोग

कथारा (बेरमो) बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत गोमिया-फुसरो मुख्य मार्ग पर कथारा स्टाफ रिक्रिएशन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:43 PM (IST)
बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत, गुस्से से बिफरे लोग
बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत, गुस्से से बिफरे लोग

कथारा (बेरमो) : बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत गोमिया-फुसरो मुख्य मार्ग पर कथारा स्टाफ रिक्रिएशन क्लब के समीप बुधवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से कथारा चौधरीटोला निवासी 45 वर्षीय सुरेशचंद्र यादव की मौत हो गई। तब स्थानीय लोग गुस्से से बिफर गए और इस हादसे के दोषी को सख्त सजा दिलाने व मृतक के आश्रित को अनुग्रह राशि देने की मांग उठाई। लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को शव ले जाने नहीं दिया। थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह ने लोगों को समझाने-बुझानेका काफी प्रयास किया। लोग अपनी मांग पर अड़े हुए थे।

गोमिया के विधायक डा. लंबोदर महतो एवं सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने भी अस्पताल पहुंचकर मांग पूरी कराने का आश्वासन दिया, लेकिन लोग नहीं माने। समाचार लिखे जाने तक शव सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में ही रखा था। वहीं, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

लोगों ने बताया कि सुरेशचंद्र यादव कथारा रिक्रिएशन क्लब के समीप सड़क किनारे खड़े थे। उस दौरान तेज रफ्तार बाइक जेएच09एडब्लू-4385 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बाइक को वहीं छोड़कर रिझू गंझू भागने लगा तो उसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाइक चालक चांपी पंचायत के केश्वारी गांव का निवासी है। लोगों ने घायल सुरेशचंद्र यादव को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेशचंद्र यादव दिहाड़ी मजदूर थे। उनकी पत्नी समेत दो पुत्री व एक पुत्र बेसहारा हो गए हैं। निवर्तमान मुखिया कामेश्वर महतो व पंसस गोपाल यादव सहित दशरथ महतो, बालेश्वर गोप, प्रदीप यादव, मथुरा सिंह यादव, अशोक यादव, मनोज यादव आदि अस्पताल में डटे हुए थे।

chat bot
आपका साथी