ग्रामीणों से रूबरू होकर किया समस्याओं का समाधान

स्वांग (बेरमो) गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 11:35 PM (IST)
ग्रामीणों से रूबरू होकर किया समस्याओं का समाधान
ग्रामीणों से रूबरू होकर किया समस्याओं का समाधान

स्वांग (बेरमो): गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने जनता दरबार लगाया। उन्होंने बीडीओ कपिल कुमार, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, अंचल निरीक्षक सुरेश कुमार बर्णवाल एवं गोमिया सीएचसी के प्रभारी डॉ. हलन बारला की उपस्थिति में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान किया। साथ ही पांच आश्रितों को अनुग्रह राशि का स्वीकृतिपत्र प्रदान किया। यहां गोमिया प्रखंड की हुरलुंग, चतरोचट्टी, कर्री, लोधी, खम्हरा, ससबेड़ा, पलिहारी गुरुडीह, बड़कीपुन्नू, सियारी आदि पंचायतों के दर्जनों ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, जमीन के दाखिल-खारिज, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि के लिए आवेदन दिया। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सर्पदंश से मौत के शिकार बने तीन लोगों एवं वज्रपात से मारे गए दो ग्रामीणों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने को स्वीकृतिपत्र दिया। निवर्तमान प्रखंड प्रमुख हांसदा ने पंचायत समिति के फंड में क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की ओर से भेजी गई राशि का मुद्दा उठाया।

विधायक डॉ. महतो ने कहा कि सरकार की ओर से गरीबों, ग्रामीणों, किसानों, श्रमिकों एवं आम लोगों के लिए जो सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं, उसका सदुपयोग होना चाहिए। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वृद्धा पेंशन योजना के साथ ही विधवाओं एवं दिव्यांगों के लिए भी पेंशन योजना संचालित की जा रही है। उसका लाभ जरूरतमंदों को मिलना चाहिए। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीण सीधे तौर पर पंचायत सेवक या बीडीओ को आवेदन दें और बिचौलियों से सावधान रहें। कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने से पहले मनरेगा की योजना से निर्माणाधीन तालाब, कुआं, डोभा आदि का कार्य पूर्ण करना है। अब गर्मी की शुरुआत हो गई है। इसलिए सभी पंचायतों के खराब पड़े चापाकलों की अविलंब मरम्मत कराई जाए। उन्होंने बीडीओ से कहा कि मार्च-2020 से पहले गोमिया प्रखंड क्षेत्र के जो भी व्यक्ति बाहर काम करने गए और दुर्घटना के शिकार हो गए, उनकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर अगले जनता दरबार में दी जाए। कहा कि पूरे गोमिया विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मौके पर बीपीओ राकेश कुमार, निवर्तमान मुखिया सत्यदेव तिवारी, चंद्रदीप पासवान व रामलखन प्रसाद सहित पवन कुमार, राजीव रंजन, बबलू तिवारी, महेश महतो, विपिन कुमार, मो. मिन्हाज, नवलकिशोर सिंह, डालचंद महतो, तेजनारायण महतो, कोलेश्वर राम, सोनाराम बेसरा, मुरली राम, सर्वानंद श्रीवास्तव, परवेज जफर, रवींद्र प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी