कोयले की धरती पर हरियाली की चादर बिछाने का संकल्प

बेरमो धरती को हरियाली की चादर ओढ़ाने का संकल्प लेकर शुक्रवार को बेरमो कोयलांचल मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:23 AM (IST)
कोयले की धरती पर हरियाली की चादर बिछाने का संकल्प
कोयले की धरती पर हरियाली की चादर बिछाने का संकल्प

बेरमो : धरती को हरियाली की चादर ओढ़ाने का संकल्प लेकर शुक्रवार को बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई स्थानों में पौधारोपण भी किया गया।

आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति की ओर से नावाडीह के बाजारटांड़ में पौधारोपण कराया गया। सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो व नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने पौधे लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। शिक्षा मंत्री महतो ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं। समिति के सचिव वासुदेव शर्मा ने कहा कि वृक्ष से छांव मिलती है और फल मिलते हैं। इसलिए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है। मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष लोकेश्वर महतो, सहायक वनक्षेत्र पदाधिकारी अमित कुमार चौधरी, नावाडीह थाना प्रभारी कलीम अख्तर, पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, प्रेमचंद महतो, सीताराम मरांडी, तुलसी महतो आदि उपस्थित थे।

डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के परिसर में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, बेरमो के एसडीएम नीतीश कुमार सिंह, एसडीपीओ अंजनी अंजन, पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल एवं डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉ. एसके शर्मा ने पौधारोपण किया।

सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय, जारंगडीह परियोजना कार्यालय, स्वांग वाशरी व जारंगडीह स्थित राजेंद्र उच्च विद्यालय में पर्यावरण दिवस मनाया गया। स्काउट-गाइड के सदस्यों ने राजेंद्र उच्च विद्यालय परिसर में पौधे लगाए। सीसीएल के कार्यालयों ने ध्वजारोहण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। जारंगडीह परियोजना के पीओ संजीव कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। भारत स्काउट-गाइड के जिला सचिव संजय कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे लिए अनमोल रत्न हैं। इसकी सुरक्षा हमारा धर्म और कर्तव्य है। मौके पर जारंगडीह परियोजना के मैनेजर सतीश त्रिवेदी, कार्मिक अधिकारी एससी पासवान, दिनेश पांडेय, गौर बाउरी, ब्रजेश सिंह के अलावा स्काउट मास्टर रंजीत कुमार साव, विकास करमाली, बिगू राम, कृष्णा कुमार, रोहित कुमार सिंह आदि थे। तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के सीआइएसएफ बैरक प्रांगण में 50 फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सीआइएसएफ ललपनिया यूनिट के प्रभारी अभिषेक इंगले ने लोगों से आग्रह किया कि अपने-अपने घरों के निकट पौधे अवश्य लगाएं। मौके पर सीआइएसएफ के इंसपेक्टर नागेंद्र कुमार, सबइंसपेक्टर दीपक राठी व दर्जनों जवान मौजूद थे।

सीसीएल ढोरी व बीएंडके जीएम ऑफिस परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। करगली ऑफिसर्स क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएंडके कार्यालय में जीएम एमके राव व ढोरी कार्यालय में जीएम एमके अग्रवाल ने ध्वाजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ऑफिसर्स क्लब करगली में अधिकारियो व कर्मचारियों के बीच पर्यावरण पर निबंध लेखन व क्विज प्रतियोगिता कराई गई। निबंध लेखन में प्रथम स्थान पुष्पराज, द्वितीय किशन कुमार व तृतीय स्थान पुष्पांजलि तिवारी ने पाया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पासकल, द्वितीय संतोष कुमार व तृतीय निखिल अखौरी रहे। उन सभी को जीएम एमके राव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर एसओ पीएंडपी एसपी षाड़ंगी, पीओ दिलीप कुमार, सुबोध कुमार, कुणाल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी