व्यवसायी की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो

जागरण संवाददाता बोकारो व्यवसायी संघ माराफारी ने रीतूडीह के समीप सांकेतिक धरना दिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:18 AM (IST)
व्यवसायी की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो
व्यवसायी की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो

जागरण संवाददाता, बोकारो: व्यवसायी संघ माराफारी ने रीतूडीह के समीप सांकेतिक धरना दिया। अपनी दुकान बंद कर गुप्ता स्टोर रीतूडीह के समीप धरना पर बैठ गए। व्यवसायियों ने मृत राजू गुप्ता की आत्मा की शांति दो मिनट का मौन धारण किया। माराफारी थाना प्रभारी शंकर कुमार सूचना पाकर वहां पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक व वरीय पदाधिकारियों की ओर से अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध मे अब तक किये गए प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि घटना मे संलिप्त अपराधियों को एक सप्ताह के अंदर दबोच लिया जाएगा। अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस अधीक्षक से वार्ता व थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने बंदी वापस लेते हुए अपनी दुकानें खोल दी। व्यवसायियों ने एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने पर दुबारा आंदोलन की बात कही।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जलेश्वर साह, बैधनाथ प्रसाद, बिदेश्वरी प्रसाद वर्मा, शाहिद राजा, अजय गुप्ता, परशुराम सिंह, मुश्ताक अंसारी, अनवर, मुन्ना अंसारी, रमेश प्रसाद, अजीत जायसवाल, रोहन कुमार, विजय कुमार, नसरुल्लाह अंसारी, सुरेश प्रसाद, नीलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी