तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में मिले मूलवासियों को प्राथमिकता : प्रो वर्मा

तेलो (बेरमो) : झारखंड के मूलवासियों को तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में शत प्रतिशत आर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 09:46 PM (IST)
तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में मिले मूलवासियों को प्राथमिकता : प्रो वर्मा
तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में मिले मूलवासियों को प्राथमिकता : प्रो वर्मा

तेलो (बेरमो) : झारखंड के मूलवासियों को तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में शत प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। यह व्यवस्था सूबे के महज 13 जिलों में है लेकिन इसे सभी 26 जिलों लागू करने की जरूरत है। उक्त बातें गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने मंगलवार को तेलो दौरे के क्रम में कही। उन्होने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार बिजली विभाग को दुरुस्त करने को लेकर तेजी से काम कर रही है। इसी के तहत 139 सबग्रिडों का निर्माण कराया जा रहा है। राज्य के विकास को भगवा क्रांति, श्वेत क्रांति, मीठी क्रांति और नीली क्रांति पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, अटल ज्योति योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री कृषि ¨सचाई योजना आदि चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है। महिला समूहों के माध्यम से आधी आबादी को रोजगार से जोड़ने की मुहिम चल रही है। बीपीएल परिवार की महिलाओं को 90 फीसद अनुदान पर दुधारू गोवंश दिए जा रहे हैं। इस दौरान विधायक के साथ तेलो मध्य के पूर्व मुखिया युगल महतो, पूर्व पंसस योगेंद्र महतो, दिनेश प्रसाद वर्मा, प्रो विवेकानंद, शिवशंकर महतो, जवाहर महतो, मो नैसार, सुधीर शर्मा, बिनोद वर्णवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी