गहन जनस्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की तैयारी

जासं बेरमो/भंडारीदह (बेरमो) गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं तारमी पंचा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 06:17 AM (IST)
गहन जनस्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की तैयारी
गहन जनस्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की तैयारी

जासं, बेरमो/भंडारीदह (बेरमो) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं तारमी पंचायत सचिवालय में बुधवार को बैठक कर गहन जनस्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की तैयारी की गई। चतरोचट्टी स्वास्थ्य उपकेंद्र में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हलन बारला ने सहिया, एएनएम व सीएचओ के साथ बैठक करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 18 से 25 जून तक गहन जनस्वास्थ्य सप्ताह मनाया जाएगा।उस दौरान संबंधित पंचायत की सहिया, एएनएम व सीएचओ घर-घर जाकर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की सूची बनाएंगी। उसकी रिपोर्ट प्रखंड स्वास्थ्य विभाग को देंगी। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लोग जो ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, सांस से संबधित बीमारी, टीबी, मोटापा, लीवर की बीमारी, कैंसर आदि से पीड़ित हैं, वैसे लोगों की सूची बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी। यहां स्वास्थ्यकर्मी पूनम देवी, सरिता देवी, रेखा देवी, अनिता देवी, सुगिया देवी, कौशल्या देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थीं। नावाडीह व बेरमो प्रखंड में गहन जनस्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की तैयारी के लिए तारमी पंचायत सचिवालय में बीटीआई व सहियाओं के साथ एसटीटी शर्मिष्ठा सरकार ने बैठक की।उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रत्येक घरों में सर्वे करना है। इस अभियान के दौरान सभी सहिया अपने गांव के प्रत्येक घर का सर्वे कर फॉर्म भरेंगी। उसके बाद अपने क्लस्टर की सहिया के माध्यम एएनएम को रिपोर्ट करेंगी। मौके पर नावाडीह प्रखंड के बीटीआई जीवाधन महतो के अलावा प्रभा कुमारी, लक्ष्मी देवी, नीतू देवी, बेरमो प्रखंड के बीटीआई अशोक कुमार महथा, सुनील कुमार हजाम व गीता देवी सहित सहिया पार्वती देवी, रेणु देवी, सविता देवी, मंजू देवी, जीरवा देवी आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी