राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करें बेहतर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बोकारो : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी राष्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 09:36 PM (IST)
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करें बेहतर प्रदर्शन
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करें बेहतर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बोकारो : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी उम्दा प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करें। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जितने वाले प्रतिभागियों को आउट टर्म प्रोन्नति का प्रावधान है। यह कहना है कोयला क्षेत्र के डीआइजी प्रभात कुमार का। 17वीं झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शू¨टग प्रतियोगिता का उदघाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को पुलिस उप महानिरीक्षक संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बोकारो के एक जवान को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मिलने के बाद भी प्रोन्नति नहीं मिल सकी है। इस मामले को वह खुद देख रहे हैं। बहुत जल्द इस जवान को प्रोन्नति मिलेगी। वर्दी की नौकरी में हथियारों को बहुत महत्व है। इसके रख रखाव से लेकर चलाने तक में हमें निपुण होना चाहिए। बताया गया कि दिसंबर माह में हरियाणा के मानसेर में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शू¨टग प्रतियोगिता होगी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए राज्य की टीम का चयन होना है। पहले रेंज व वाहिनी स्तर पर प्रतियोगिता हुई। इसमें सफल होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय शू¨टग प्रतियोगिता का हिस्सा बनें हैं। राज्यस्तरीय शू¨टग प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। जैप चार के फाय¨रग रेंज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गहन अभ्यास के बाद भेजा जाएगा।

कार्यक्रम में बोकारो एसपी कार्तिक एस, सीआरपीएफ 26वीं वाहिनी कमांडेंट अखिलेश कुमार ¨सह, जैप चार के कमांडेंट नौशाद आलम, अपर समाहर्ता जुगनू ¨मज, जैप चार डीएसपी मधू कच्छप, राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के डीएसपी अद्धियानुस केरकेट्टा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी