एनटीएसई में सफलता के लिए करें प्ला¨नग व प्रैक्टिस

जागरण संवाददाता, बोकारो : नेशनल टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन एवं रिजनल मैथ्स ओलंपियाड में सफलता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 09:40 PM (IST)
एनटीएसई में सफलता के लिए करें प्ला¨नग व प्रैक्टिस
एनटीएसई में सफलता के लिए करें प्ला¨नग व प्रैक्टिस

जागरण संवाददाता, बोकारो : नेशनल टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन एवं रिजनल मैथ्स ओलंपियाड में सफलता के लिए प्ला¨नग व प्रैक्टिस जरूरी है। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में इसकी तैयारी करनी चाहिए। यह बातें आइपेक संस्थान फाउंडेशन के निदेशक शिक्षाविद् सुधीर कुमार ने कही। कहा कि एनटीएसई की परीक्षा में दसवीं कक्षा पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, मेंटल एबिलिटी, एसएससी एवं लैंग्वेज विषय की परीक्षा होती है। सैट व एसएसटी 100 अंक के होते हैं। गणित, भौतिकी व जीव विज्ञान तो कॉमन होते हैं। इसलिए बच्चों को मेंटल एबिलिटी व एसएसटी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसकी बेहतर तरीके से तैयारी करनी चाहिए। इससे इन्हें परीक्षा में सफलता मिलेगी। एसएसटी के लिए विद्यार्थियों को कक्षा नौंवी एवं दसवी की एनसीइआरटी पुस्तकों का नियमित रुप से अध्ययन करना चाहिए। इतिहास से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए इस विषय पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। बिना प्रैक्टिस के विद्यार्थी स्वयं की तैयारी का आंकलन नहीं कर सकते हैं। इसलिए 30 दिन का स्पेशन प्रैक्टिस सेशन में भाग लेना चाहिए। पूर्व के प्रश्नों के अनुसार बच्चों को प्ला¨नग करना चाहिए। प्रश्न करने की क्षमता को विकसित करना चाहिए। इससे निश्चित तौर पर परीक्षा में सफलता मिलेगी।

chat bot
आपका साथी