21 स्वर्ण पदक के साथ एमजीएम स्कूल बना ओवरआल चैंपियन

बोकारो एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 06:22 PM (IST)
21 स्वर्ण पदक के साथ एमजीएम स्कूल बना ओवरआल चैंपियन
21 स्वर्ण पदक के साथ एमजीएम स्कूल बना ओवरआल चैंपियन

बोकारो : एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को दूसरे दिन जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम ने कहा कि खेलकूद से शरीर का संपूर्ण व्यायाम होता है। यह जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। बच्चों को खेलकूद में भाग लेना चाहिए। संत मेरी नर्सरी स्कूल सेक्टर चार के प्राचार्य फादर मैथ्यू थामस ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से खिलाड़ी देश-दुनिया में अलग पहचान बनाते हैं। बच्चों को खेलकूद में बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। बोकारो जिला जूडो संघ के सचिव राजीव सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 21 स्वर्ण ,11 रजत एवं सात कांस्य पदक के साथ एमजीएम हायर सेकेंड्री की टीम ओवरआल चैंपियन रही। सात स्वर्ण, तीन रजत एवं 11 कांस्य पदक के साथ गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल दूसरे एवं छह स्वर्ण, एक रजत एवं सात कांस्य पदक के साथ मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक वर्ग में निखिल कुमार, बालिका वर्ग में रिमझिम कुमारी, कैडेट बालक में संदीप कुमार, बालिका वर्ग में जेबा नाज, जूनियर बालक वर्ग में विशाल कुमार महतो, बालिका वर्ग के सृष्टि आनंद एवं सीनियर बालक वर्ग में देवेंद्र रविदास व बालिका वर्ग में आदिति सिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। अंत में जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम व संत मेरी नर्सरी स्कूल सेक्टर चार के प्राचार्य फादर मैथ्यू थामस ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मौके पर उज्ज्वल सिंह, प्रिस कुमार, आयुष कुमार ठाकुर, नईम अंसारी, संजू कुमार, दुर्गा प्रसाद, धनंतर कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी