डबल सर्किट से जुड़ेंगे जिले के सभी विद्युत सबस्टेशन

चास : नगर विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल अभय कुमार मुन्ना के साथ विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता परित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 02:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 02:39 PM (IST)
डबल सर्किट से जुड़ेंगे जिले 
के सभी विद्युत सबस्टेशन
डबल सर्किट से जुड़ेंगे जिले के सभी विद्युत सबस्टेशन

चास : नगर विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल अभय कुमार मुन्ना के साथ विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता परितोष कुमार के साथ बिजली से संबंधित सात सूत्री मुद्दों को लेकर वार्ता की। समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ. प्रहलाद बर्णवाल ने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर बिजली देने का प्रयास कर रही है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में जबाबदेही तय है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दिनरात अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे हुए हैं। किंतु, कनीय पदाधिकारी एवं कार्य करने वाली निजी एजेंसी ठीक ढंग से अपना काम नही कर रही है, जिसके कारण इस विभाग में अनेक समस्याएं खड़ी हो गई है। वार्ता के क्रम में अधीक्षण अभियंता ने कहा कि बोकारो जिला में 18 विद्युत सबस्टेशन बनाकर सबको डबल सर्किट से जोड़ने की योजना है। ताकि बिना कट के सभी को लगातार बिजली दिया जा सके।

फुदनीडीह सबस्टेशन का कार्य तेजी से चल रहा है जो जुलाई माह तक बनकर पूरा हो जाएगा। इसके चालू हो जाने से चास प्रमंडल में बिजली संकट पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। वार्ता में ऊर्जा मित्रों को त्रुटिरहित बि¨लग प्रतिमाह करने और उपभोक्ता से मधुर संबंध बनाकर काम करने को कहा गया। श्री कुमार ने कहा कि आम जनता की समस्या के समाधान के लिए सबस्टेशन स्तर पर नियमित रूप से जनता दरबार लगाया जाएगा।

इस मौके पर कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी, सहायक अभियंता साधन लाहा, हरेराम मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा,अतीश कुमार ¨सह, सुबोध ¨सह,अरविन्दर ¨सह भाटिया, रामभजन ¨सह,लालमुनी देवी, शिब कुमार ¨सह, ¨बदा देबी, नरोत्तम झा, दयाल बाउरी, दिलीप अग्रवाल, प्रमोद झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी