ललपनिया में पुल निर्माण की देखरेख कर रहे सुरक्षा गार्ड व चालक का अपहरण, लेबी का मामला

- बोकारो व रामगढ़ जिला के बीच घघरी ग्राम के पास दामोदर नदी पर कुमार एंड राय कंस्ट्रक्श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:29 PM (IST)
ललपनिया में पुल निर्माण की देखरेख कर रहे सुरक्षा गार्ड व चालक का अपहरण, लेबी का मामला
ललपनिया में पुल निर्माण की देखरेख कर रहे सुरक्षा गार्ड व चालक का अपहरण, लेबी का मामला

- बोकारो व रामगढ़ जिला के बीच घघरी ग्राम के पास दामोदर नदी पर कुमार एंड राय कंस्ट्रक्शन की ओर से 16 करोड़ की लागत से कराया जा रहा पुल निर्माण

संवाद सहयोगी,

ललपनिया(बेरमो): बोकारो व रामगढ़ जिला के बीच घघरी ग्राम के पास दामोदर नदी पर पुल निर्माण की देखरेख कर रहे गार्ड एवं रोलर चालक का अपहरण शुक्रवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने कर लिया है। इस कारण यहां पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में दहशत व्याप्त हो गया है। बोकारो व रामगढ़ जिला के बीच घघरी ग्राम के पास दामोदर नदी पर कुमार एंड राय कंस्ट्रक्शन की ओर से 16 करोड़ की लागत से पुल निर्माण कराया जा रहा है। बेरमो के एसडीपीओ अंजनी अंजन एवं महुआटांड़ थाना प्रभारी सुकुमार टुडू के साथ ही रामगढ़ जिला के कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मजदूरों से घटना के बारे में पूछताछ की। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। चितरपूुर, गोनियाटो आदि में छापेमारी कर लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कार्यस्थल के एक अन्य नाइट गार्ड जगेश्वर सोरेन ने बताया कि रात्रि लगभग 11 बजे 10-11 की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहुंचे और गार्ड मुकेश मुर्मू और रोलर चालक पुन्नू भुइयां को जबरन अपने साथ ले गए। सभी अपराधी हथियार से लैस थे। अपराधियों ने कई मजदूरों के साथ मारपीट भी की। यह घटना अपराधियों ने को अंजाम दिया है या नक्सलियों ने, इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से फिलहाल नहीं हो पाई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि लेवी या रंगदारी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। यहां पुल निर्माण जिस स्थल पर हो रहा है, वहां से कुछ दूरी पर रजरप्पा मंदिर ओपी भी है। इसके बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। पथ निर्माण विभाग बोकारो की ओर से यहां पुल बनवाया जा रहा है। पुल का 90 फीसदी निर्माण कार्य हो चुका है, लेकिन लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य फिलहाल रुका हुआ है। वर्जन

गार्ड व रोलर चालक का अपरहण जिस जगह से किया गया, उसका निरीक्षण किया जा चुका है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही अपहृतों को मुक्त कराकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- अंजनी अंजन, एसडीपीओ, बेरमो अनुमंडल

chat bot
आपका साथी