100 दिन तक टीबी के एक्टिव केस ढूंढ़ेगा विभाग

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से कोविड सह टीबी सघन प्रचार और टीबी उन्मूलन 2025 के अंतर्गत एक्टिव केस फाइंडिग 100 दिन 100 जिले की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 07:07 PM (IST)
100 दिन तक टीबी के एक्टिव केस ढूंढ़ेगा विभाग
100 दिन तक टीबी के एक्टिव केस ढूंढ़ेगा विभाग

जासं, बोकारो: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से कोविड सह टीबी सघन प्रचार और टीबी उन्मूलन 2025 के अंतर्गत एक्टिव केस फाइंडिग 100 दिन, 100 जिले की शुरुआत की। बोकारो जिले के जरीडीह व कसमार प्रखंड के 172 गांव में ट्राइबल आबादी की स्क्रीनिग के लिए उपायुक्त ने जांच वाहन व बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 100 दिनों तक 40 पंचायत सदस्यों, 165 सहिया तथा पिरामल स्वास्थ्य के चार कर्मियों को लगाया गया है, जो अगले 100 दिनों तक इस क्षेत्र के घर-घर जाकर टीबी के एक्टिव केस ढूंढने का काम करेंगे।

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि शुरुआती दौर में यह कार्यक्रम 100 दिन चलाया जाएगा। इसके तहत कम्युनिटी मोबलाइजर, पारा मेडिकल स्टाफ, सहिया व अन्य विभागों के सहयोग से एक सूक्ष्म कार्ययोजना के आधार पर टीबी लक्षण वाले संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी। साथ ही उनके स्पुटम (खखार) का सैंपल लेने के बाद उसे जांच केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। टीबी से संक्रमित मरीजों को मुफ्त दवा देने के अलावा निक्षय योजना के लाभ से जोड़ने का कार्य करेंगे। मौके पर उपविकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, डा. एके झा, डीपीएम प्रदीप कुमार, डीपीसी हेमंत कुमार झा, डीपीपीएमसी नितिन कुमार सिंह, डीपीएस रासबिहारी ठाकुर, डा. बीपी गुप्ता, पिरामल स्वास्थ्य के डा. जगजीत सिंह, जूही कुमारी, डीपीएल अभिषेक राज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी