बीएसएल में जीएम-डीजीएम समेत सात पद होंगे खाली

बोकारो इस्पात संयंत्र में इस माह सात अधिशासी पद खाली होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 08:38 PM (IST)
बीएसएल में जीएम-डीजीएम समेत सात पद होंगे खाली
बीएसएल में जीएम-डीजीएम समेत सात पद होंगे खाली

जागरण संवाददाता, बोकारो :

बोकारो इस्पात संयंत्र में इस माह सात अधिशासी व 33 अनाधिशासी सेवानिवृत्त होंगे। इससे मानव शक्ति की कमी झेल रहे संयंत्र कर्मियों पर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। हालांकि सेल मुख्यालय बीएसएल और सभी इकाई में नई बहाली की प्रक्रिया शुरू है। पर, विभागाध्यक्ष की कमी से संयंत्र का काम-काज प्रभावित हो रहा है। सेवानिवृत्त होने वालों में एक महाप्रबंधक (जीएम) के अलावा दो उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) स्तर के अधिकारी हैं।

कंपनी में जीएम व डीजीएम अपने विभाग के विभागाध्यक्ष होते हैं। ऐसे में यह पद खाली होने से इसका असर संयंत्र के उत्पादन पर पड़ता है। इसलिए बीएसएल सहित सेल की सभी इकाई में डीजीएम से लेकर ईडी का पदोन्नति आदेश जारी होगा। ताकि रिक्त पदों की भरपाई हो सके। हालांकि सेल मुख्यालय पदोन्नति आदेश के साथ कई उपमहाप्रबंधक व अधिशासी निदेशक को एक इकाई से दूसरी इकाई में स्थानांतरित करने की रणनीति तैयार कर रहा है। --------

ये अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त : बोकारो इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (परियोजना) वीआर रेड्डी, उपमहाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) गौतम बैनिक, उपमहाप्रबंधक (सीटीएस) शेखरकांति भट्टाचार्या, वरीय उप निदेशक (बीजीएच) सुशील कुमार, प्रबंधक (आइएंडए) प्रदीप कुमार त्रिवेदी, उपप्रबंधक (सीटीएस) लक्ष्मीकांत दास व उपप्रबंधक (सीटीएस) अशोक कुमार आदि हैं।

chat bot
आपका साथी