फुटबाल संघ खिलाड़ियों की सहायता के लिए तत्पर

बोकारो के सेक्टर-12 बिरसा बासा कोल्हान ग्राउंड में बुधवार को 25वें कोल्हान फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहला मुकाबला बरकुंडिया और खेरगोड़ा के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:42 PM (IST)
फुटबाल संघ खिलाड़ियों की सहायता के लिए तत्पर
फुटबाल संघ खिलाड़ियों की सहायता के लिए तत्पर

जासं, बोकारो: बोकारो के सेक्टर-12 बिरसा बासा कोल्हान ग्राउंड में बुधवार को 25वें कोल्हान फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहला मुकाबला बरकुंडिया और खेरगोड़ा के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने निर्धारित समय में एक-एक गोल किए। प्रतियोगिता बिना निर्णय के समाप्त हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बोकारो जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष अरमान शाह और बोकारो जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा शाहिद ने संयुक्त रूप से किया। लगातार 25 वर्षो से यह प्रतियोगिता कोल्हान स्पोर्टिग क्लब द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें आसपास के क्षेत्र समेत बोकारो जिले के कई गांवों की टीमें भाग लेती हैं। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। अरमान शाह ने कहा कि बोकारो जिला फुटबाल संघ सदैव खिलाड़ियों की सहायता के लिए तत्पर है। जिले में युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्यस्तर पर पहचान दिलाने के लिए संघ जल्द ही खिलाड़ियों के हक में बेहतर निर्णय लेगा। शहजादा शाहिद ने कहा कि बोकारो में इस तरह के आयोजन होने चाहिए, ताकि युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा साबित कर सकें। मौक पर सूरज, गणेश, संदीप, फिरोज, गुलाम, जोजो, मोहसीन, मंजीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी