जब्त ट्रकों पर माइंस एक्ट का मामला दर्ज

करगली (बेरमो) : बेरमो के एसडीपीओ सुभाषचंद्र जाट के नेतृत्व में बेरमो व जरीडीह थाना क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 09:04 PM (IST)
जब्त ट्रकों पर माइंस एक्ट का मामला दर्ज
जब्त ट्रकों पर माइंस एक्ट का मामला दर्ज

करगली (बेरमो) : बेरमो के एसडीपीओ सुभाषचंद्र जाट के नेतृत्व में बेरमो व जरीडीह थाना क्षेत्र में जब्त किए गए कोयला लदे 21 ट्रकों पर रविवार को बोकारो जिला के खनन पदाधिकारी ने माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। उक्त सभी ट्रक शुक्रवार की देर रात जब्त किए गए थे। मामला बेरमो थाना में कांड संख्या 200/18 के तहत दर्ज किया गया है। बेरमो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि ट्रक के साथ पकड़े गए 42 चालक व उपचालक को हिरासत में लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि सभी 21 ट्रकों के काजगातों की जांच डीएमओ ने की तो उस पर लदे कोयले माइंस एक्ट के नियमों के विरुद्ध पाए गए। सभी 21 ट्रकों पर लोड कोयला पुरुलिया से यूपी ले जाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी