हाथियों ने खीराबेड़ा-तिलैया में मचाया उत्पात

ललपनिया (बेरमो) : ललपनिया पंचायत के खीराबेड़ा व तिलैया ग्राम में जंगली हाथियों के झुंड ने बु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 03:01 AM (IST)
हाथियों ने खीराबेड़ा-तिलैया में मचाया उत्पात
हाथियों ने खीराबेड़ा-तिलैया में मचाया उत्पात

ललपनिया (बेरमो) : ललपनिया पंचायत के खीराबेड़ा व तिलैया ग्राम में जंगली हाथियों के झुंड ने बुधवार की रात जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने तिलैया के शिवचरण मांझी के लगभग एक एकड़ खेत में लगी धान की फसल को रौंद डाला। जब ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर हाथियों को वहां से खदेड़ा तो जंगल के रास्ते खीराबेड़ा ग्राम में प्रवेश कर गया, जहां मतवाले हाथियों ने नंदलाल महतो, युगल किशोर महतो, वीरेंद्र महतो, देवलाल महतो, राजेंद्र महतो, तुलसी महतो, विजय महतो, लीलू महतो, जयनंदन महतो एवं नकुल महतो के खेत में लगी मकई की फसल चट कर लिया।

पीड़ितों ने बताया कि जब हाथियों के गांव में घुसने की सूचना मिली तो सभी लोग सहम गए। ग्रामीणों ने टीन बजाकर व मशाल जलाकर हाथियों को पास के जंगल की ओर खदेड़ा। उसके बाद भी लोगों ने भय से रात भर जागकर बिताई। सूचना मिलने पर मुखिया बबूली सोरेन ने गुरुवार को सुबी खीराबेड़ा ग्राम पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। साथ ही, इसकी सूचना विधायक योगेंद्र प्रसाद व वन विभाग को दी। बताते चलें कि दो सप्ताह पूर्व हाथियों ने लुगू पहाड़ की तलहटी में बसे तिलैया, मुरपा, खखंडा आदि गांवों में किसानों के धान व मकई की फसल नष्ट कर और बागान की चारदीवारी ढाकर काफी नुकसान पहुंचाया था।

chat bot
आपका साथी