भूमिगत खदान में नहीं होने दें गैस रिसाव

संस बोकारो थर्मल (बेरमो ) इंटर एरिया सेफ्टी ऑडिट के तहत पांच सदस्यीय अधिकारियों की ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 09:22 PM (IST)
भूमिगत खदान में नहीं होने दें गैस रिसाव
भूमिगत खदान में नहीं होने दें गैस रिसाव

संस, बोकारो थर्मल (बेरमो ) :

इंटर एरिया सेफ्टी ऑडिट के तहत पांच सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सीसीएल के गोविदपुर स्वांग सिम भूमिगत खदान का निरीक्षण किया।

क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी शंभूनाथ ने कहा कि यहां भूमिगत खदान के अंदर मलकट्टा मजदूरों के सुरक्षा से संबंधित जानकारियां ली गई। वेंटिलेशन की जांच करते हुए खदान के अंदर हवा जाने की स्थिति देखी गई। खदान के अंदर गैस रिसाव न हो इस पर चर्चा की गई। कामगारों ने प्रबंधन की ओर से सुरक्षा से संबंधित सामग्री जूता, हेलमेट, लाइट, दास्तान, मास्क उपलब्ध होने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि निरीक्षण के दौरान खदान के अंदर कुछ कमियां पाई गई है जिसे लिखित तौर पर देकर सुधार करने का दिशा निर्देश दिया गया है। जांच दल में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी शंभू नाथ के अलावे गोविदपुर परियोजना खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, माइन इंचार्ज राकेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक एचसी महतो, असैनिक अधिकारी सतीश सिन्हा, इएनएम नानक दिवाकर सिन्हा, करगली अस्पताल के चिकित्सक डॉ संतोष कुमार, आरपी मंडल सहित सीसीएल के अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी