नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी सीआरपीएफ

चास: चास स्थित सीआरपीएफ 26 वीं बटालियन की ओर से सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत बोकारो एवं राम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 03:01 AM (IST)
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी सीआरपीएफ
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी सीआरपीएफ

चास: चास स्थित सीआरपीएफ 26 वीं बटालियन की ओर से सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत बोकारो एवं रामगढ़ जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को 4 सप्ताह तक मोटर ड्राइ¨वग एवं बेसिक कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया।

कमांडेंट अखिलेश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में चास स्थित मुख्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल बोकारो रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेश शर्मा ने प्रशिणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया । प्रशिक्षण शिविर मे मोटर ड्राइ¨वग में 18 एवं बेसिक कंप्यूटर कोर्स में 12 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। उप महानिरीक्षक ने प्रशिक्षण के मुख्य उदेश्य को बताते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा शिक्षा के अभाव एवं बेरोजगारी के कारण गलत कदम नही उठाएं व व्यावसायिक ज्ञान अर्जित कर रोजगार प्राप्त कर अपने भविष्य को संवारें।

मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, उप कमांडेंट, डॉ. रोबिन मनीष लकड़ा, कोर्स डायरेक्टर ब्रह्मप्रकाश, दीपक कुमार झा, कोर्स को-ऑरडिनेटर सुनिल कुमार ¨सह, अशोक राय,अवधेश चौधरी, शंभू कुमार, विनय कुमार, सत्यनारायण, आकाश गोस्वामी, विक्रम एवं 26 बटालियन के ट्रेनिग स्टाफ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी