बंगाल को पहली पारी में मिली बढ़त

झारखंड के विरुद्ध बंगाल ने पहली पारी में 17 रन की मामूली बढ़त हासिल की।

By Edited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 03:01 AM (IST)
बंगाल को पहली पारी में मिली बढ़त
बंगाल को पहली पारी में मिली बढ़त

बोकारो : बीसीसीआई की ओर से बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। बुधवार को तीसरे दिन झारखंड के विरुद्ध बंगाल ने पहली पारी में 17 रन की मामूली बढ़त हासिल की। झारखंड की टीम ने कल के स्कोर दो विकेट पर 178 रन से आगे खेलना शुरू किया। पंकज कुमार 123 व अंकित बी कुमार 54 रन पर पवेलियन लौट गए। साहिल राज 2 एवं सत्या सेतु 9 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद आयुष व युवराज कुमार ने पारी को संभाला।

उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की, लेकिन बंगाल के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के समक्ष वे अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो सके। आयुष 24 एवं युवराज कुमार 27 रन पर आउट हो गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका। मनीषी एक व अमित कुमार 4 रन बना कर पवेलियन लौट गए। सुशांत मिश्रा 4 रन बनाकर नाबाद रहे। बंगाल के प्रभात मौर्य ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 66 रन देकर 5, एसके अजहरुद्दीन ने 29 ओवर में 52 रन देकर 2, कौशिक मैती ने 25 ओवर में 58 रन देकर 2 एवं करण लाल ने 23 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बंगाल ने खेल समाप्ति तक 49 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाया।

सलामी बल्लेबाज अंकित शुक्ला 3 रन बना कर आउट हो गए। दिगांता नियोगी जब 2 रन बना कर खेल रहे थे, तो उन्हें चोट लग गई और वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सौरभ पॉल ने पारी को एक छोर से संभाला, लेकिन दूसरे छोर से आशिक पटेल 4 व अभिजीत भगत 5 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद सौरभ पॉल व कौशिक मैती ने पारी को संभाला। सौरभ पॉल 49 रन बनाकर आउट हो गए। खेल समाप्ति तक कौशिक मैती नाबाद 42 व शाकिर हबीब गांधी नाबाद 6 रन बना कर क्रीज पर डटे हैं।

chat bot
आपका साथी