सरकार का झूठ सामने आ गया : आलम

बोकारो : प्रदेश की रघुवर सरकार जनता के सामने झूठ परोस रही है। कांग्रेसी विधायक आल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:32 PM (IST)
सरकार का झूठ सामने आ गया : आलम
सरकार का झूठ सामने आ गया : आलम

बोकारो : प्रदेश की रघुवर सरकार जनता के सामने झूठ परोस रही है। कांग्रेसी विधायक आलमगीर आलम ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्र का सबसे बड़ा स्टील कारखाना होने के बावजूद स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण कंपनी पिछड़ गई है। बोकारो में एक भी नया उद्योग नहीं लग पाया है। सरकार के झूठे वादे सबसे सामने है। बोकारो शैक्षिक हब होने के बावजूद यहां आज तक मेडिकल, इंजीनिय¨रग कॉलेज नहीं खुल पाया। राज्य एवं केंद्र में बहुमत होने के बावजूद विस्थापितों के लिए पुनर्वास नीति नहीं बन पाई। विस्थापितों के हक की आवाज उठाने वालों को जेल भेज दिया जा रहा है। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो निश्चित रूप से विस्थापितों, झोपड़ियों एवं दुंदीबाग के स्थायीकरण समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। पूर्व सांसद चंद्रशेखर दूबे ने कहा कि राज्य में ठेका मजदूर, किसान, छोटे व्यवसायी, युवा रघुवर सरकार से हताश और निराश है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि रघुवर सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है। नोटबंदी एवं जीएसटी ने देश की अर्थ व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ट के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता के अध्यक्षता में दुंदीबाग बाजार में जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध जन-आक्रोश आमसभा का आयोजन किया गया। सभा शुरू होने से पहले उपस्थित सभी नेता और वक्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रख कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर कमरुल हशन, शकील अंसारी, साधुशरण गोप, प्रदीप साव, सुशील झा, लाल मोहन लायक, कमरुल हशन, चंद्रिका साव, चंद्रबली स्वर्णकार, शरीफ अंसारी, प्रभु साव, हाजी अब्दुल, आफताब आलम, महेश मंडल, अजीत कुमार, रवि कुमार सरकार हुसैन, इमारत हुसैन, हरेंद्र तिवारी, जीवन सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी