यात्री ट्रेन ठहराव के समर्थन में कांग्रेस ने चास स्टेशन पर दिया धरना

चास: टीटी लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए कांग्रेस कमेटी ने चास स्टेशन में प्रखंड अध्यक्ष द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 07:54 PM (IST)
यात्री ट्रेन ठहराव के समर्थन में कांग्रेस ने चास स्टेशन पर दिया धरना
यात्री ट्रेन ठहराव के समर्थन में कांग्रेस ने चास स्टेशन पर दिया धरना

चास: टीटी लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए कांग्रेस कमेटी ने चास स्टेशन में प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष मंडल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है। कार्यक्रम में देवाशीष मंडल ने कहा कि टीटी लाइन से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं, लेकिन रेलवे की उदासीनता के कारण पैसेंजर ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है। 1987 को रेलखंड पर गुड्स ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था, लेकिन आज तक पैसेंजर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित नहीं किया गया है। लोगों को यातायात सुविधा के साथ स्थानीय क्षेत्र का विकास भी होता। स्थानीय लोगों ने जमीन देकर स्टेशन बनाने का काम किया था, ताकि लोगों को लाभ मिल सकें। शिवबाबूडीह, तलगड़िया, बांधडीह, चास व इस्पात नगर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधा बहाल करते हुए ठहराव सुनिश्चित किया जाय। धनबाद रांची इंटरसिटी का ठहराव तलगड़िया स्टेशन पर किया जाय। साथ निर्मणाधीन ओवर ब्रीज को जल्द बनाया जाय। आद्रा से भोजूडीह, शिवबाबूडीह, तलगड़िया, बांधडीह, चास व इस्पात नगर होते हुए बोकारो तक ईएमयू सवारी गाड़ी चलाई जाए। 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर मो. अली अंसारी, पवन कुमार शर्मा, मोईन अंसारी, मो. गुलाम अंसारी, डा. तारकेश्वर महतो, तपन महतो, अम्बुज रजक, ¨ककर शर्मा, प्रेम ¨सह, रवि ¨सह, सुभाष बाउरी, दुर्गा रजवार, लोचू महतो, प्रभु गोप, मनोज महतो, मो. राजाबाबू अंसारी, कमल कुमार उपाध्याय, राम सिंह, संतोष कुमार ¨सह, पलकधारी ¨सह, खेती भूषण ¨सह, विश्वनाथ ¨सह, काशीनाथ ¨सह, मथुरा नाथ ¨सह,तपन साहनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी