झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन करेगा चरणबद्ध आंदोलन

चास: झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन की बैठक चास में प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा ¨सह की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 09:13 PM (IST)
झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन करेगा चरणबद्ध आंदोलन
झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन करेगा चरणबद्ध आंदोलन

चास: झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन की बैठक चास में प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महामंत्री ने कहा कि बिजली कर्मी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में 9 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन करेगा। प्रबंधन कामगार के मांगों पर सकारात्मक पहल करने की बजाय उपेक्षा कर रहा है। इससे मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सामूहिक स्थानांतरण के बाद बिजली बोर्ड की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। सारा काम ठप हो गया है। बिजली चोरी चरम पर है। प्रबंधक बिजली बोर्ड को चलाने में पूरी तरह असमर्थ हैं। फ्रेंचाइजी का विरोध किया जाएगा। कई जिलों में विद्युत संकट जारी है। छह प्रतिशत विशेष ऊर्जा भत्ता का भुगतान करना होगा। सभी स्थानान्तरित कर्मियों की वापसी व ओवर टाइम का भुगतान करते हुए 2004 के बाद विद्युत कर्मियों को पेंशन लागू करने की मांग की गई। विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण कर्मियों को तृतीय श्रेणी में नियुक्त करने, वर्ष 2009 में नियुक्त कर्मियों को बरकरार रखते हुए फ्रेचाइजी को बंद करने की मांग की गई। मौके पर प्रेम गोप, बलदेव मिश्रा, अजीत दास, प्रदीप चटर्जी, दशरथ ¨सह, शैलेन्द्र ¨सह, अभय शंकर ¨सह, भरत कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी