पुतला फूंककर रैयतों ने मांगी अपनी जमीन

बोकारो : विस्थापित विरोधी रवैये के खिलाफ बोकारो जिला विस्थापित साझा मंच ने नया मोड़ स्थित बिर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 08:25 PM (IST)
पुतला फूंककर रैयतों ने मांगी अपनी जमीन
पुतला फूंककर रैयतों ने मांगी अपनी जमीन

बोकारो : विस्थापित विरोधी रवैये के खिलाफ बोकारो जिला विस्थापित साझा मंच ने नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया। इसके बाद प्रतिवाद सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शम्स तबरेज अंसारी ने किया। विस्थापितों ने कहा कि बीएसएल प्लांट का निर्माण के लिए विस्थापितों ने अपनी जमीन कम दरों पर तत्कालीन राज्य सरकार को दे दी है। विस्थापितों की जमीन मुख्यमंत्री अतिक्रमणकारियों को देने में लगे हैं। अगर सेल प्रबंधन को खाली जमीन की जरूरत नहीं है तो प्रबंधन विस्थापितों को जमीन वापस कर दें। विस्थापित अपने जीवन यापन के लिए दुकान व खेती करेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री जी अतिक्रमणकारियों को स्थायी करने के लिए इस्पात मंत्री से लेकर पीएमओ कार्यालय में सिफारिश करने में लगे हुए हैं।

सभा का संचालन अब्बास अंसारी ने किया। मौके पर राज कुमार गोराई, मदन मोहन महतो, शांति भारत, अयुब अंसारी, उमेश महतो, अर¨वद कुमार, फैयाज अहमद, बैद्यनाथ केवट, प्रमोद महतो, मोती लाल महतो, भगवान प्रसाद साहू, रूपलाल मांझी, विद्यासागर गोस्वामी आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी