पिता-भाई को छोड़ कर मुख्यमंत्री ने किसी को नहीं दी नौकरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार बनने के बाद पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन किसी कको नौकरी नहीं मिल सकी। सरकार ने स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई कर नौकरी ढूंढ रहे युवाओं से छल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 01:40 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 01:40 AM (IST)
पिता-भाई को छोड़ कर मुख्यमंत्री ने किसी को नहीं दी नौकरी
पिता-भाई को छोड़ कर मुख्यमंत्री ने किसी को नहीं दी नौकरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार बनने के बाद पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। इसके अलावा स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को पांच हजार व स्नातकोत्तर पास को सात हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की भी घोषणा की थी। सत्ता में आए हेमंत सरकार को एक वर्ष हो गए, लेकिन राज्य के एक भी व्यक्ति को न तो नौकरी दी गई और न ही बेरोजगारी भत्ता ही मिला। मुख्यमंत्री ने अब तक केवल दो लोगों को नौकरी दी। अपने पिता शिबू सोरेन को राज्यसभा तो भाई बसंत सोरेन को विधानसभा भेजा है। यह बातें बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहीं। कहा कि भाजपा के सांसद व विधायकों ने विकास मेला का बहिष्कार किया। क्योंकि एक वर्ष में सरकार ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया। विकास मेला ढ़ोग व झूठ का पुलिदा है। राज्य के किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। किसानों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब इन्हें पचास हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। कहा कि राज्य में खनिज की लूट हो रही है। केंदु पत्ता की नीलामी नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री, जेएमएम व कांग्रेस नेता के अलावा विभागीय अधिकारियों के खाते में रुपये जा रहे हैं। झामुमो व कांग्रेस के लोग दलाली में लगे हैं। झारखंड में सचिव, उपायुक्त, थाना व ब्लाक स्तर के अधिकारियों की बोली लग रही है। पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी करने की बात की गई थी। पारा शिक्षकों को इस संबंध में मुख्यमंत्री से सवाल पूछना चाहिए। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय की योजनाओं का शिलान्यास अब मुख्यमंत्री कर रहे हैं। इनके कार्यकाल में बोकारो विधानसभा क्षेत्र में एक किमी सड़क का भी निर्माण नहीं कराया गया है। गवई बैराज का काम ठप हो गया है। एक साल में कुछ भी नहीं हुआ। भाजपा की ओर से आरोप पत्र तैयार किया गया है, जिसे लोगों के बीच ले जाया जाएगा। मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, जयदेव राय, कमलेश राय, दिलीप श्रीवास्तव, विश्वनाथ दत्ता, विनय आनंद, धर्मेद्र महथा, विक्की राय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी